सम्भोग के समय जब पुरुष अपनी महिला साथी के योनि में अपने लिंग को प्रवेश कराता है और सम्भोग शुरू करता है, तब उसका वीर्य तुरंत ही स्खलित हो जाता है, इस कारण पुरुष और महिला दोनों ही यौन सुख से वंचित रह जाते हैं, इस कारण महिला पुरुष पर क्रोध करती हैं और आगे जाकर ये पारिवारिक झगड़े का मुख्य कारण हो जाता है, महिला यौन सुख पाने अन्य साथी ढूँढ लेती हैं या तलाक तक की नौबत आ जाती है! उपचार से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है, अनुभवी चिकित्सक की देखरेख में कुछ औषधियों और दिनचर्या में बदलाव से इस समस्या पर विजय प्राप्त की जा सकती है!
एक पुरुष जब सम्भोग करने जाता है तो उसके लिंग में तनाव नहीं आता है, अगर आता भी है तो महिला के साथ सम्भोग करने के पहले ही लिंग का तनाव खत्म हो जाता है इसे आंशिक नपुंसकता कहा जाता है! इसे उपचार और चिकित्सकों के परामर्श से ठीक किया जा सकता है! लेकिन कुछ पुरुषों में लिंग में तनाव बिल्कुल भी नहीं आता है, न ही उन्हें सम्भोग की इच्छा होती है ये गंभीर श्रेणी में आता है इसमें कुछ जाँच की जाती हैं उसके बाद ही कोई चिकित्सक निर्णय ले पाता है कि उपचार से समस्या ठीक हो पाएगी या नहीं हो पाएगी।
रात्री के समय नींद में ही वीर्य स्खलन हो जाए तो उसे स्वप्नदोष कहा जाता है! ये समस्या अविवाहित पुरुषों में ज्यादातर देखने को मिलती है, इसे कोई गंभीर रोग की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है, क्योंकि ये प्राकृतिक है! जब कोई पुरुष अपने यौवन में प्रवेश करता है तो उसकी यौन इच्छा भी बढ़ जाती है, और दिन रात उसे स्त्री के साथ संसर्ग की इच्छा बनी रहती है, लेकिन महिला साथी न होने पर वो रात में नींद के दौरान सम्भोग की कल्पना करता रहता है, स्वप्न में वो देखता है कि वो किसी महिला के साथ सम्भोग कर रहा है, वो वास्तविक सम्भोग किए बिना ही नींद में यौन आनंद प्राप्त करता है, नींद में ही उसका वीर्य निकल जाता है, जिससे उसके कपड़े गीले हो जाते हैं, तब उसे पता चलता है ये सब नींद में चल रहा था ! सप्ताह में एक बार ऐसा हो तो स्वास्थ्य पर कोई गंभीर प्रभाव नहीं पड़ता है, लेकिन ये सप्ताह में कई बार होने लगे तो इसके कारण स्वास्थ्य गिरना शुरू हो जाता है! एक योग्य चिकित्सक से परामर्श करने के बाद उपचार के माध्यम से इस स्थिति से बचा जा सकता है!
संतान उत्पत्ति के लिए वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या, गुणवत्ता, गतिशीलता, आकार,इन सभी का होना बहुत आवश्यक है! शुक्राणुओं की कमी के कारण एक पुरुष संतान सुख से वंचित हो जाता है, करोड़ों शुक्राणुओं में से एक शुक्राणु मादा अंडाणु को भेद पाता है, अच्छी गुणवत्ता और गतिशीलता वाला शुक्राणु अंडाणु को भेदने में सक्षम होता है! उचित उपचार और अनुभवी चिकित्सक के परामर्श ,उचित औषधियों के चयन से शुक्राणुओं की गुणवत्ता, गतिशीलता, आकार सभी ठीक हो सकते हैं!
लिंग में तनाव की कमी को आंशिक नपुंसकता की श्रेणी में रखा जाता है, लिंग को रक्त पहुचाने वाली रक्त वाहिनियों, शुगर की बीमारी, मानसिक तनाव, टेस्टोस्टेरॉन हॉर्मोन की कमी आदि के कारण ये समस्या जन्म लेती है! एक उचित उपचार से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं!
सेक्स के समय कमजोरी महसूस करना शारीरिक से ज्यादा एक मानसिक समस्या है। लोगों में सेक्स से जुड़ी इतनी अधिक ग़लतफ़हमी है | Feeling weakness during sex is more a mental problem than a physical one. People have so many misconceptions about sex
+91-9303430077
drajazkhan0077@gmail.com
Shop No.27-28 Bhopal Tower,Near Bhopal Talkies, Hamidia Road, Bhopal, Madhya Pradesh 462001