Dr. Ajaz
Best Sexologist Doctor in Bhopal
About us
Best Sexologist in Bhopal – Dr Ajaz
Dr. Ajaz is the Best Sexologist in Bhopal for sexual problem treatment. He has been awarded by many organizations and the Govt of India for his contribution to the field of sexology. He has more than 20 years of experience in the medical field.
If you search for the best sexologist near me on google you will find many recommendations for Dr. Ajaz.
His sexologist clinic in Bhopal is ranked no. 1 in Bhopal by Global Clinic Rating.
Treatments Provided By Best Sexologist in Bhopal
01
संभोग के समय वीर्य शीघ्र निकल जाने को शीघ्र पतन कहते हैं। यह सच है कि सब मनुष्यों की मैथुन शक्ति एक समान नहीं होती है। कोई मनुष्य दो मिनट तक संभोग कर सकता है तो कोई पांच मिनट। लेकिन किसी मनुष्य का वीर्य स्त्री को पूर्ण संतुष्ट किए बिना ही निकल जाता है तो उसे अपने आपको शीघ्र पतन का रोगी समझना चाहिये। इसकी कई हालते हैं जैसे सहवास शुरू करते ही वीर्य निकल जाना, स्त्री के पास जाते ही इन्द्री में गुदगुदी का होना और उसी समय वीर्य पतन हो जाना, गुप्तांग को छूते ही वीर्य निकलने लगता है। यह सब शीघ्र पतन की हालत है जो अंत में नपुसंकता का कारण बन सकता है। इस रोग में रोगी को अफीम इत्यादि नशीली औषधियों का सेवन नहीं करना चहिये है।
Best Premature Ejaculation doctor in bhopal
02
यदि कोई व्यक्ति मैथुन क्रिया में स्त्री को पूर्णतया संतुष्ट न कर सके तो उसे नपुसंक कहते हैं। इसके कई प्रकार है स्थम्भ शक्ति का पूर्ण तथा देर तक न होना, रतिक्रिया के समय स्त्री सतुष्ट हुए बिना ही वीर्यपात हो जाना तथा अंत में उत्तेजना बिलकुल न होना, यह भी नपुसंकता की दशाएं है। नपुसंकता का सबसे बड़ा कारण है अत्यधिक हस्त मैथुन तथा दूसरे नम्बर पर अत्यधिक संभोग। और वह बेजान माँस के टूकड़े की भाँति गिरी रहती है। कामेच्छा होते हुए भी बेजान इन्द्री में तनाव नहीं आता और यदि पुरूष भरसक प्रयत्न करे तो थोड़ी बहुत उत्तेजना इन्द्री में आती भी है तो संभोग के समय तुरंत उसका वीर्य निकल जाता है या थोड़ी बहुत इन्द्री में उत्तेजना आती है तो संभोग के समय बीच में ही इन्द्री ढिली पड़ जाती है।
Best Impotence Doctor in bhopal
03
कम स्पर्म काउंट वाले पुरुषों में कामेक्षा की कमी भी देखी जाती है. उनकी सेक्स में कम रूचि होती है. वृषण क्षेत्र में गाँठ, सूजा या दर्द की वजह से भी शुक्राणु की कमी हो सकती है. हाँलांकी शुक्राणु के बनने की प्रक्रिया काफी जटिल है लेकिन आधुनिक विज्ञान की प्रगति ने इसके कारणों और निदान की अच्छी पड़ताल कर ली है. हमें समझना चाहिए कि एक सक्रिय शुक्राणु ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकता है. संख्या, गति और आकार के आधार पर ही एक स्वस्थ शुक्राणु माने जाते हैं. अगर एक का भी सिस्टम ख़राब है तो मादा अंडे का स्वस्थ निषेचन संभव नहीं है.। Best Low sperm count treatment doctor in bhopal
04
यकीनन, लिंग में तनाव के लिय सही हॉर्मोन और सही माहौल की आवश्यकता पड़ती है. इसका मतलब यह हुआ कि इस तंत्र प्रणाली में अगर कहीं भी समस्या उत्पन्न होती है तो इंद्रियों के तनाव में कमी आ सकती है. विशेषतौर पर जब आप एक बार यौन क्रिया सफल रूप से करने में फेल हो जाते हैं, तो दोबारा फेल हो जाने का डर व्यक्ति के मन में घर कर जाता है | जब भी आपके मन में कोई नेगेटिव ख्याल मन में आएं, तो उस वक्त एंग्जाइटी या स्ट्रेस पैदा होता है जिससे छुटकारा पाने के लिए धीरे-धीरे लंबी सांसें लेने से निजात पाया जा सकता है.इससे किसी भी प्रकार की एंग्जाइटी कई बार अपने आप कम हो जाती है.
best lack of erection treatment doctor in bhopal
05
अगर आप यह अनुभव कर रहे हैं कि बढ़ती आयु के साथ- साथ यौवन घट रहा है जिसने आपके वैवाहिक जीवन को गंभीर कर दिया है। इससे आपके जीवन में तनाव का माहौल बनता जा रहा है। किसी कारण बचपन में कुसंगति की वजह से यौवन को नष्ट करना शुरू कर दिया था अपनी पिछली जिन्दगी की भूल व असावधानियों पर नजर रखते हुए स्वयं में दोष तलाश करें। अनुभव बतलाता है कि यौवन पर उम्र का कोई बंधन नहीं होता। बढ़ती हुई आयु के बाद भी व्यक्ति संतान उत्पन्न कर सकता है। वैवाहिक आनंद की सुखानुभूति कर सकता है।सकता है।
low stamina treatment doctor in bhopal
06
सोते समय वीर्य के निकल जाने को स्वप्न दोष कहते हैं। रोगी स्वप्न में यदि किसी सुन्दर स्त्री को देखता है और स्वप्न में उससे भोग विलास करता है, जिससे उसका वीर्य निकल जाता है। इसी प्रकार धीरे-धीरे यह नौबत पहुंच जाती है कि भोग करते ही या भोग से पूर्व ही वीर्य निकल जाता है। पहले तो स्वप्न में आँख खुल जाती है और वीर्य के निकल जाने का पता चलता है लेकिन यहाँ तक नौबत पहुंच जाती है कि रात को मालुम ही नहीं होता और सुबह जागने पर स्वप्न दोष का पता चलता है।स्वप्न दोष अधिकतर रात को नींद में ही हुआ करता है। लेकिन रोग के बढ़ जाने पर दिन की नींद में हो जाता है।या नहीं है।
best nightfall treatment doctor in bhopal
Best Sexologist doctor in Bhopal when needed?
Many people have sexual problems at some point in their lives. This is natural, but it increases stress levels and can cause relationship conflicts. However, not all problems pass with time, which usually turns into dissatisfaction and dissatisfaction also on other levels of life. A large number of people do not realize how common is sexuality-related problems. For many, this topic is still taboo. However, you should not be ashamed – just as when it comes to health problems, we ask a doctor for help, and Dr. Ajaz a sexologist doctor in Bhopal is a specialist in sexuality. He has over two decades of experience and successfully treated thousands of patient.
Sexual troubles can affect other aspects of our life – relationships with your partner, your body, and your self-confidence. The good news is that most of these problems can be solved!
Treatments provided by Best Sexologist in Bhopal Dr. Ajaz as diverse as:
- lack of sexual desire
- difficulty achieving orgasm
- Pain during intercourse
- problems with erection and its maintenance
- premature ejaculation
To visit Our clinic to Click Here